नवादा, जून 2 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। पटना की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व नवादा जिले की सिरदला पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में सिरदला के खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमला करने के मामले में आरोपित एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से रविवार को जहानाबाद जिले में छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। गिरफ्तार रविन्द्र कुमार उर्फ डॉक्टर जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के कझियाना गांव के छोटन यादव का बेटा बताया जाता है। वह 03 नवम्बर 2016 को लेवी को लेकर खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमला कर चार वाहनों को फूंक देने के मामले में पिछले 09 वर्षों से वांछित था। पिछले कुछ महीने से वह एसटीएफ के रडार पर था। उसके विरुद्ध 04 नवम्बर 201...