नवादा, नवम्बर 14 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। जिले के सिरदला स्थित खरौंध रेलवे बैस कैम्प पर हमले के एक आरोपित हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पटना की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व सिरदला पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से बुधवार की शाम एक संयुक्त ऑपरेशन में आरोपित को गयाजी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली रामप्रीत यादव जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के ठुल्लू बिगहा गांव के बूंदी यादव का बेटा बताया जाता है। वह पिछले 09 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा था और लगातार एसटीएफ के रडार पर था। उस पर सिरदला के खरौंध में निर्माणाधीन रेलवे बेस कैम्प पर हमला कर चार वाहनों को फूंक देने का आरोप है। लेवी नहीं देने पर किया था हमला सैंकड़ों हथियारबंद नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर 03 ...