जमशेदपुर, मार्च 28 -- बर्मामाइंस स्थित टाटानगर रेलवे कैंप कोर्ट से गुरुवार को चोरी केस में सजायाफ्ता कैदी अमन कुमार निषाद जीआरपी के जवानों को चकमा देकर भाग गया। सुनवाई के दौरान रेल पुलिस के कई जवान और पदाधिकारी कोर्ट परिसर में थे। पुलिसकर्मियों के सामने कोर्ट परिसर से अपराधी के भागने की घटना को रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कैदी के भागने के मामले में विभागीय जांच का आदेश दिया है। दूसरी ओर, बर्मामाइंस थाना में बंदी के कोर्ट परिसर से भागने का केस दर्ज कराया गया। हालांकि, रेल पुलिस फरार बंदी की तलाश में जमशेदपुर स्थित उसके ठिकाने के साथ चाईबासा स्थित आवास में टीम बनाकर छापेमारी कर रही है, ताकि पकड़कर रेलवे अदालत में पेश कर सके। बताया जाता है कि अमन कुमार निषाद को आरपीएफ के दारोगा विश्वनाथ घोष ने चक्रधरपुर मंडल कंट्रोल क...