साहिबगंज, दिसम्बर 1 -- कोटालपोखर। कोटल पोखर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति रेलवे के हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। जानकारी के अनुसार कोटाल पोखर रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर कोयला लदी मालगाड़ी खड़ी थी और उससे कथित रूप से कोयला उतारने के लिए एक युवक ऊपर चढ़ा और ओवरहेड बिजली तार की चपेट में आकर धू धू कर जलने लगा। इसी क्रम में वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। सूचना पर रेल पुलिस व स्टेशन मास्टर पहुंचे और घायल युवक को उठाकर पाकुड़ के सोनाजोरी अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां घायल का इलाज चल रहा है। इस घटना में झुलसे अज्ञात व्यक्ति को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। कोई मानसिक रोगी तो कोई कोयला चोर बता रहा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...