अमरोहा, जुलाई 24 -- बृजघाट चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में कांवड़ियों के जत्थे संग आ रहे डीजे सहायक की मौत हो गई। हरिद्वार से लौटते समय डीसीएम में रखा डीजे रेलवे के हाइट गेज से टकरा गया। डीजे के ऊपर तिरपाल ओढ़कर बैठा सहायक भी इसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लठीरा गड़ावली निवासी सात से अधिक शिवभक्त डाक कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। उनके साथ एक डीसीएम में डीजे भी लदा था। डीजे के ऊपर सहायक गांव का ही रहने वाला 30 वर्षीय हरिओम पुत्र सोमपाल बैठा था, जिसने बारिश के कारण ...