कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा,हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा-गया रेलखंड के गझंडी स्टेशन पर बुधवार को रेलवे के सुरक्षित परिचालन को लेकर एक संरक्षा सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक विकास चंद्र यादव ने की। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक (परिचालन) अरविंद कुमार सुमन मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए श्री सुमन ने कहा कि सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूर्ण सजगता के साथ कार्य करना आवश्यक है, ताकि ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने नियमों का कठोरता से पालन करने पर जोर देते हुए मानवीय भूल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की आवश्यकता बताई, जिससे रेल खंड को दुर्घटना मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने पूर्व में घटित रेल घटनाओं की चर्चा करते हुए कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। विशेष रूप से ...