पलामू, मार्च 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि खुद के लिए अनुकूल माने जाने वाले कार्यक्षेत्रों के अलावे बदलते समय के साथ नारी शक्ति रेलवे व रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अपनी धमक जमा रही हैं। यदि देश के आकांक्षी जिले में शामिल व दुरूह भौगोलिक क्षेत्र वाले पलामू जिला मुख्यालय के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही स्टेशन मास्टर, कमर्शियल गुड्स सुपरवाईजर, बुकिंग क्लर्क, प्वाइंट मैन, इंजीनियरिंग व कार्यालयीय कार्य में आठ महिला कर्मी बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सितंबर 20023 से बतौर स्टेशन मास्टर तैनात सिमडेगा निवासी नमंती शोसन कुजूर ने कहा कि शुरूआत में कुछ परेशानी अवश्य हुई थी। किंतु अब वे पूरी तरह से सहज होकर कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर रात्रि प...