नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ी लगाने की योजना भारतीय रेल ने बनाई है। इसका डिजाइन बनाने के लिए उन्होंने एक प्रतियोगिता आयोजित की है। इसमें पेशेवर, कॉलेज-विश्वविद्यालय और स्कूली छात्रों के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेता बनने वाले को पांच लाख रुपये, जबकि तीनों श्रेणियों में 50-50 हजार के पांच-पांच पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें भाग लेने वालों को आगामी 31 मई तक डिजिटल घड़ी का डिजाइन ऑनलाइन माध्यम से जमा कराना होगा। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार हाई रेजोल्यूशन वालो डिजाइन (जिसमें वाटर मार्क या लोगो ना हो) को ईमेल के माध्यम से भेजना है। इसके साथ में मौलिकता का प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को देना है। प्रतिभागी एक से अधिक...