जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन करीब डेढ़ महीने से अस्त-व्यस्त है। मालूम हो कि ट्रेन रद्द, मार्ग बदलने या परिचालन दूरी में कटौती की जानकारी के अभाव में स्टेशन पहुंचकर दर्जनों यात्री परेशान होते हैं। वहीं, विभिन्न स्टेशनों के सैकड़ो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होती है। बताया जाता है कि लाइन मरम्मत एवं अन्य कार्यों के कारण झाड़ग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन का परिचालन 8, 10, 12 व 14 सितंबर को रद्द होगा, जबकि टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन 9 व 16 सितंबर को रद्द किया गया है। वहीं, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 10 सितंबर तक रद्द करने का आदेश है। इधर, टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 8, 10 और 14 सितंबर को आद्रा स्टेशन तक चलेगी। पुरी और ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 9 सितंबर को टाटानगर न आकर ...