मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे के रनिंग स्टाफ को जल्द ही सरकारी आवास मिलेगा। मुजफ्फरपुर में स्थित रेलवे कॉलोनी में उन्हें क्वार्टर उपलब्ध कराएगा। रेलवे के रनिंग स्टाफ के आवास सहित अन्य समस्याओं को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 12 फरवरी को बोले मुजफ्फरपुर में 'मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाने वाले को अपना ठिकाना नहीं शीर्षक से प्रकाशित किया था। इस खबर पर मंडल कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए उनकी सबसे बड़ी समस्या आवास को लेकर पहल की है। सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने इंजीनियरिंग विभाग को मुजफ्फरपुर स्थित रेलवे क्वार्टरों का सर्वे कर रनिंग स्टाफ को आवंटित करने को लेकर निर्देशित किया है। डीआरएम ने बताया कि ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में भी नये रेलवे क्वार्टर जा रहे हैं। मार्च तक इसका निर्माण पूरा हो जाएग...