लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड को ब्राडगेज में बदलने व बंद पड़ी मीटर गेज ट्रेनों का संचालन शुरू कराने को लेकर विभिन्न संगठनों ने रेलवे स्टेशन परिसर में धरना दिया और रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। धरना दे रहे लोगों ने रेलवे पर जानबूझ कर ट्रेनों का संचालन बंद करने का आरोप लगाते हुए उसकी निंदा की और ट्रेनों का संचालन शुरू न करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को दोपहर में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के सामने एकत्र हुए और वही धरने पर बैठ गए। आंदोलन कारियों का कहना था कि पलिया नानपारा के बीच चार माह से ट्रेनों का संचालन बंद है जिससे गरीब लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां से पूर्वांचल जाने वाले लोगों को लखनऊ होकर जाना पड़ रहा है जिससे उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद हो रहा ...