धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद। धनबाद रेल मंडल कार्यालय के पर्सनल विभाग में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के रूप पदस्थापित देबयेंदु चौबे उर्फ राजू चौबे रेल सेवा से रिटायर हो गए। शनिवार को रेलवे ग्राउंड के गैलरी हॉल में उनका विदाई समारोह मनाया गया। ईसीआरकेयू ने एनके खवास ने बताया कि राजू चौबे 1988 से रेलवे में हैं। उन्होंने 37 वर्ष रेलवे में अपनी सेवा दी। वह अच्छे कर्मचारी होने के साथ-साथ अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। रेलवे के लिए वह क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं। विदाई समारोह में विशेष रूप से वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आरके सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र कुमार, राकेश राव, अमिताभ बनर्जी, नितिन प्रधान, अमीर हाशमी, महादेब सिंह, राकेश कुमार सिंह, रा...