नई दिल्ली, जुलाई 8 -- कानपुर में तीन दिन से लापता रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक का शव घर से कुछ दूरी पर नाले में पड़ा मिला है। पांच जुलाई को वह ड्यूटी के लिए निकले थे। इसके बाद से लापता थे। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी थी। मंगलवार सुबह किसी ने नाले में शव देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। फिलहाल यह नहीं पता चला है कि वह नाले में कैसे पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। आवास विकास कालोनी हंसपुरम निवासी 58 वर्षीय लक्ष्मी नारायण की बड़ी बेटी दीक्षा गुप्ता ने बताया कि करीब 25 साल पहले पिता को लकवा मार गया था। तब से उनके दाई तरफ का हाथ व पैर काम नहीं करता था। पांच जुलाई की सुबह वह रोज की तरफ टिफिन लेकर गोविंद...