चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर स्टेशन क्षेत्र के लौंडिया फाटक से दंदासाई रेलवे पुल के पास से सोमवार को रेलवे आरपीएफ ने चोरी के 20 बोरा चावल को बरामद किया है। चोरों ने लोटपहड़ चक्रधरपुर के बीच मालगाड़ी को रोककर चावल की बोरियां चुराई की कोशिश किया। लेकिन चोर चोरी करने में नाकाम रहे।जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की सुबह की है, जब लोटापाड़ और चक्रधरपुर के बीच पोल संख्या 132/34 वा 136/33 के पास एक मालगाड़ी को चोरों ने वैक्यूम ड्रॉप कर रोक दिया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने कई वैगनों का ताला तोड़कर चावल की बोरियां उतारनी शुरू कर दीं। जब इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ को हुई तो चोर मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर आरपीएफ बल पहुंचकर चोरी की गई चावल को कब्जा में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। बता दे कि चावल चोरी की घटना ...