पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददााता। ट्रेन सुविधा के मामले में लगातार उपेक्षित रहने की वजह से जिलेवासी अब आंदोलन की मूड में हैं। हाई स्पीड ट्रेन की कमी के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों का अभाव यहां के लोगों को लगातार सालता रहा है। यही वजह है कि बुधवार की सुबह ग्रीन पूर्णिया के सदस्य सीमांचल खासकर पूर्णिया से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की मांग को लेकर सड़क पर उतरे और पूर्णिया से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने की मांग की। ग्रीन पूर्णिया के सदस्य डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एकत्रित हुए। जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पूर्णिया से शुरू करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान संस्था के सदस्य वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की मांग से जुड़ी तख्तियां लेकर सड़क पर खड़े थे। आंदोल...