भागलपुर, जून 15 -- बिहपुर विधानसभा के भाजपा सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक विधायक ई. शैलेंद्र शुक्रवार को हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रशाल सिंह से मिले। इस दौरान कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से थाना बिहपुर जंक्शन का पुराना गौरव पुन: लौटाएंगे। शनिवार को विधायक थाना बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी यूनियन के सचिव डीके ठाकुर से मिले। इस दौरान बिहपुर समेत खरीक नारायणपुर में रेलवे के विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि थाना बिहपुर में लगभग 750 एकड़ खाली जमीन का सदुपयोग करने की मांग को लेकर महाप्रबंधक से मिले हैं। उनसे साकारात्मक भरोसा मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...