प्रयागराज, नवम्बर 20 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत शुक्रवार को मंडल कार्यालय सभागार में मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। रेलवे ने सभी पेंशनधारकों से आधार नंबर के साथ कैंप में पहुंचकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनवाने की अपील की है। कैंप में साइबर फ्रॉड व वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी। मेगा कैंप में रेलवे, पोस्ट ऑफिस, आधार तथा प्रमुख बैंकों के स्टॉल लगेंगे, जहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों के डीएलसी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही आधार व चिकित्सकीय बूथ भी स्थापित रहेंगे। कैंप में मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर के संयुक्त सचिव ध्रुव ज्योतिसेन गुप्ता, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, एडीआरएम दीपक कुमार सहित विभि...