संभल, जून 18 -- रेलवे फाटक 35 बी के बूम में मंगलवार को तकनीकी खराबी आने के कारण करीब पौन घंटे तक फाटक बंद रहा। इससे फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसकर लोग परेशान हो उठे। रेलवे फाटक 35 बी को मंगलवार शाम सवा चार बजे ऊना - हिमाचल एक्सप्रेस गुजारने के लिए बंद किया गया था। ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही गेटमैन ने चाबी लगाकर रेलवे फाटक को खोलने का प्रयास किया तो उसमें तकनीकी खराबी के कारण वह नहीं खुल सका। हालांकि कुछ देर के लिए हवा में उठे बूम तुरंत नीचे गिर गए। इससे दोनों बूमों के बीच बाइक सवार, ई रिक्शा चालक सहित अन्य लोग भी फंस गए। इससे वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनो की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान रेलवे कर्मी लगातार फाटक खोलने का प्रयास करते रहे। काफी देर तक फाटक बंद होने से फंसे लोग बूम के नीचे से अप...