अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या। जीआरपी थाने में रेलवे के बुकिंग क्लर्क सुपरवाईजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी विभाग में काम करने वाली उसकी जूनियर ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें सुपरवाईजर संजीव कुमार कन्नौजिया के उपर उसने अभद्र व्यवहार व धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष जीआरपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि अभद्र व्यवहार का आरोप महिला ने लगाया है। शुक्रवार की घटना है। मामले में विवेचना की जा रही है। विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...