फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- फिरोजाबाद के रेलवे स्टेशन पर रेलवे के बंद माल गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से कुर्सी, मेज जल गई। रेलवे स्टेशन पर बने पुराना माल गोदाम जो कि बंद था, उसमें किन्ही कारण से आग लग गई। आग लगने के बाद बंद माल गोदाम में रखी कुर्सी और मेज आग की चपेट में आ गई और जल गए। आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन इंद्रजीत अनुरागी ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना मिली थी। रेलवे स्टेशन के पास एक गोदाम था उसमें आग लगी थी। वहां कुर्सी, मेज रखी हुई थी जो जल गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...