छपरा, मई 3 -- उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों को मिलेगा बड़ा लाभ सोनपुर। सोनपुर रेल मंडल ने शनिवार को बरौनी जंक्शन से अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की पार्सल स्पेस का ठेका दो वर्षों की अवधि के लिए ई-नीलामी के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रदान किया । इस अनुबंध से रेलवे को अनुमानित 2.02 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होने की संभावना है। यह पहल न केवल रेलवे की आय में वृद्धि करेगी, बल्कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से लीची की लोडिंग को भी बड़े स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा। इससे उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों को अपने ताजे फल और अन्य कृषि उत्पाद पश्चिम भारत के बाजारों तक पहुंचाने में सुगमता होगी जिससे उन्हें बेहतर मूल्य और व्यापक बाजार उपलब्ध हो सकेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि, इस लीची सीजन में हमने पवन एक्सप्रेस में 23 टन क्षमता वाला अतिरिक्त पार्सल ...