बलिया, अक्टूबर 10 -- बलिया, संवाददाता। रेलवे के रिटायर कर्मचारियों ने मेडिकल भत्ता तीन हजार करने, इनपैनल्ड हास्पीटल में बिना रेफर कैशलेश इलाज कराने, पेंशनरों को तदर्थ बोनस देने तथा कोविड के समय के महंगाई भत्तों का भुगतान करने की मांग की है। बुधवार को तिखमपुर में हुए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के तीसरे वार्षिक अधिवेशन में आठवां वेतन आयोग का गठन कर एक जनवरी 2026 से नया वेतनमान और पेंशन लागू करने और इसके लागू होने तक अंतरिम राहत भुगतान की मांग की। कहा कि 80 वर्ष की उम्र पूरी करने पर मिलने वाले अतिरिक्त पेंशन की जगह 65, 70 और 75 वर्ष पर पांच, दस और 15 फीसदी की वृद्धि की मांग की। जिला इकाई के कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए शाखा अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कुल 22 परिवारों के प्रकरण निस्तारित कराकर लाखों का भुग...