लातेहार, अक्टूबर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग कार्यालय में स्थानांतरित एएमई विकास शुक्ला की विदाई और नये एएमई के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। एएमई विकास शुक्ला का सोनपुर डिवीजन में तबदला हो गया है। उनके तबादले के बाद नये एएमई के रूप में आंनद कुमार मिश्रा ने योगदान दिया है। रेल कर्मियो ने पूर्व एएमई विकास शुक्ला को उपहार देकर विदाई दी। वहीं नव पदस्थापित एएमई को बुके देकर स्वागत किया। मौके पर रेल कर्मियो ने पूर्व एएमई के बेहतर कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि इनका कुशल व्यवहार हम सबो को सदा याद आता रहेगा। इनके कुशल नेतृत्व के कारण रेल कर्मियो में कार्य करने का जज्बा कभी कम नही हुआ। समारोह में जुगनू दास, इनामुल हक,सरोज सिंह,एके द्विवेदी,ऋषि राज,राजू रहमान आदि रेल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...