जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने बुधवार को बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी और कीताडीह रोड क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया। नोटिस पाने वालों में रेलवे के लीजधारी दुकानदार भी शामिल हैं, जिन्होंने आवंटित क्षेत्र से अधिक जमीन पर निर्माण कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कई रेलवे क्वार्टरों पर बाहरी लोगों का कब्जा है। इन्हें भी क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस वितरण की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग की ओर से टाटानगर आरपीएफ पोस्ट को दी गई है। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन के पुनर्विकास, कॉलोनी सौंदर्यीकरण और नए रेलवे कार्यालय निर्माण की योजना के तहत इंजीनियरिंग विभाग लगातार अतिक्रमण और कब्जे वाली जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया में जुटा है। ...