रुडकी, जुलाई 17 -- रेलवे के नए नियम ने तत्काल टिकट की बुकिंग मुश्किल कर दी है। बुकिंग के दौरान आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करना पड़ता है लेकिन ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है। इससे तत्काल टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। रेलवे ने 15 जुलाई से यह नियम लागू किया है। रेलवे द्वारा ट्रेन रवाना होने के 12 घंटे पहले तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा दी जाती है। पहले रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो के साथ ही आईआरसीटीसी या अन्य सभी वेबसाइट पर आसानी से तत्काल टिकट बुक हो जाते थे। लेकिन 15 जुलाई के बाद से उनकी बुकिंग में दिक्कत आ रही है समर सिंह, रवि चौधरी, राजेश कुमार गौतम ने बताया कि पहले तत्काल टिकट की बुकिंग करते समय करते समय आधार कार्ड का नंबर दर्ज होता था। बाद में यात्रा करते समय यह आधार कार्ड टीटीई को दिखा...