जमशेदपुर, जनवरी 15 -- जमशेदपुर। ठंड के मौसम में रेल कर्मचारी दीघा घूमने ज्यादा पसंद करते हैं। इससे रेलवे अर्बन बैंक ने कर्मचारियों के लिए पश्चिम बंगाल के दीघा में दो अतिरिक्त वातानुकूलित कमरे की व्यवस्था की है, ताकि परिवार के साथ समुद्र किनारे घूमने के इच्छुक रेल कर्मचारियों को दीघा में ठहरने में दिक्कत न हो। चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने बताया कि, 22 जनवरी से 31 मार्च तक दीघा के एक होटल में दो अतिरिक्त एसी रूम की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि अर्बन बैंक द्वारा देश के विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थल पर भी अर्बन बैंक द्वारा होलीडे होम की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...