जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- जमशेदपुर। रेलवे में टिकट जांच कर्मचारियों को अब बायोमेट्रिक हाजिरी बनानी होगी रेलवे ने डिजिटल अटेंडेंस के तहत साइन-ऑन और साइन-ऑफ सिस्टम को शुरू कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य मंडल के स्टेशनों पर डिजिटल टीटीई लॉबी चालू हो गई, जिसे देशभर के लॉबी में जल्द लागू किया जाएगा। रेलवे के अनुसार बायोमेट्रिक अटेंडेंस से टिकट परीक्षक (टीटीई) लॉबी प्रणाली एकीकृत होगी और कर्मचारी स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। इससे वास्तविक समय में कार्य घंटों और ड्यूटी स्थिति को सटीक रूप से रिकॉर्ड रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...