झांसी, जून 3 -- झांसी,संवाददाता रेलवे के चीफ कंट्रोलर के बंगले में बने आउट हाउस के पास पेड़ के नीचे 47वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। पत्नी ने जब अचेतावस्था में पड़े युवक को देखा तो इसकी जानकारी फोन पर पति को दी। पति बंगले पर पहुंचे व युवक को हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया होता न देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पश्चिम रेलवे कालोनी में केंद्रीय विद्यालय नम्बर तीन के पास सीपरी बाजार-खातीबाबा रोड पर रेलवे में चीफ कंट्रोलर यशवंत कुमार का बंगला है। दोपहर पत्नी जब बाहर निकली तो आउट आउट के पास पेड़ के नीचे एक युवक अचेतावस्था में पड़ा दिखाई दिया। इसकी जानकारी पत्नी ने फोन पर पति को दी। यशवंत बंगले पर पहुंचे व अचेतावस्था में पड़े युवक ...