जमशेदपुर, अप्रैल 18 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के चार स्टॉल संचालक पर यात्रियों से अधिक पैसे लेने के कारण जल्द जुर्माना होगा। सोमवार को खानपान निरीक्षक ने सभी के खिलाफ चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य मुख्यालय में भेजा है। बताया जाता है कि तय राशि से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर रोक लगाने की योजना से टाटानगर स्टेशन पर 10 दिनों से औचक जांच अभियान चल रहा है। इस दौरान वाणिज्य व खानपान निरीक्षक ने बोतलबंद पानी और खाद्यय पैकेट पर अंकित मूल्य से ज्यादा रकम वसूलने का मामला पकड़ा है। इससे पूर्व दो वाटर वेंडिंग मशीन संचालक पर एआरएम अभिषेक सिंघल ने पांच-पांच हजार जुर्माना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...