जमशेदपुर, मई 16 -- रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन शनिवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सीमेंट व्यवसायी समूह के साथ ढुलाई के मुद्दे पर वार्ता होगी। कार्यकारी निदेशक द्वारा चक्रधरपुर मंडल के भी विभिन्न लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया जाएगा। इधर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आगमन को लेकर चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम समेत परिचालन इंजीनियरिंग एवं अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी टाटानगर में रहेंगे ताकि ट्रैफिक को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...