शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- अवैध शॉर्टकट मार्ग को लेकर रेलवे कर्मचारी भी नाराज हैं। लोको पायलट ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस रास्ते से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रेन चलाते समय उन्हें अक्सर हॉर्न बजाना पड़ता है और गति भी धीमी करनी पड़ती है, फिर भी लोग इस अवैध मार्ग से धड़ल्ले से निकलते रहते हैं। उसने कहा कि यात्रियों और स्थानीय लोगों की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...