नोएडा, फरवरी 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। मारीपत रेलवे स्टेशन स्थित सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोर नगदी और गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित कर्मचारी परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। इसी बीच बदमाशों ने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विशाल सिंह रेलवे में कर्मचारी है। वह परिवार के साथ मारीपत स्टेशन के समीप बने सरकारी आवास में रहते हैं। विशाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 20 फरवरी को परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। वह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर खड़ी बाइक, गहने और 10 हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलि...