छपरा, मई 2 -- छपरा, हमारे संवाददाता । पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। रेल कर्मचारी से लेकर आम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर रेलवे मेंस कांग्रेस के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी और यूनियन के नेताओं ने पूरे स्टेशन परिसर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग भी की । यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि निहत्थे सैलानियों की निर्दयता पूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी गई। रेल कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई। शाखा अध्यक्ष इंद्रमणि कुमार सिंह ,शाखा मं...