लखनऊ, जून 19 -- यूपी टी-20 लीग के लिए बुधवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रेलवे के करण शर्मा सबसे महंगे रहे। नोएडा सुपर किंग्स ने पांच लाख रुपये बेस प्राइस वाले गेंदबाज करण शर्मा को 17 लाख 50 हजार रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद के कार्तिक त्यागी रहे। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के लिए मेरठ मारविक्स ने 16 लाख 25 हजार रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। तीसरे नंबर पर एक बार फिर रेलवे के खिलाड़ी को जगह मिली। काशी रुद्रास ने 13 लाख 50 हजार रुपये देकर उपेंद्र यादव को अपने पाले में किया। देर रात तक चली बोली में फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। लखनऊ के तीन खिलाड़ियों को मौका नीलामी में लखनऊ तीन खिलाड़ियों को बेस प्राइस चुकाकर टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया। नवनीत कुमार को तीन लाख...