मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीआरएम कैंप कार्यालय के पास स्थित इंजीनियरिंग विभाग के परित्यक्त कमरे में हो रही शराब पार्टी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। केस के आईओ दारोगा शंभु कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। पहले दिन की जांच में परित्यक्त कमरे में एक व्यक्ति ठहरा मिला। उसका ब्योरा पुलिस पदाधिकारी ने लिया। जिस कर्मचारी के पास उस कमरे की चाबी है, वह रिटायर हो चुका है। अब सवाल है कि इस कमरे में किसके इशारे पर शराब पार्टी होती थी? गिरफ्तार पांचों ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में कई जानकारी दी थी। उन लोगों बताया था कि पहले भी वे यहां आ चुके हैं। चूकी नामजद सभी पांच आरोपित रेलवे के नहीं हैं। इसलिए स्पष्ट है कि वे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी या पदाधिकारी के संपर्क के हैं। सीडीआर से होगी वैज्ञानिक जांच : प...