बरेली, फरवरी 12 -- रेलवे के ह्यूमन रिसोर्स सिस्टम पर 19 फरवरी से बुक ऑफ सेक्शन ऑनलाइन हो जाएगी। इसके ऑनलाइन होने से रेलकर्मी भी अब आसानी से जान सकेंगे कि उनके विभाग में कितने पद सरेंडर हो रहे हैं। इसके साथ ही पदों के सृजन पुनर्विभाजन, समीक्षा, स्थानांतरण की जानकारी भी मिल सकेगी।18 फरवरी तक भारतीय रेलवे स्तर पर सिस्टम में मैन पावर प्लानिंग फीड हो जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है। यह व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी की गई है। एचआरएमएस पर मैन पावर प्लानिंग (एमपीपी) माड्यूल तैयार होगा। एचआरएमएस के एमपीपी पर बुक ऑफ सेक्शन (बीओएस) पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (पीसीपीओ) को पांच फरवरी को जारी दिशा-निर्देश में रेलवे बोर्ड एचआरएमएस के डिप्टी डायरेक्टर जय कुमा...