मैनपुरी, अगस्त 20 -- रेलवे का एक आदेश आवागमन करने वाले लोगों में गुस्सा पैदा कर रहा है। आदेश भी ऐसा है जिसका जो भी सामना करेगा उसे गुस्सा आना लाजिमी भी है। रेलवे क्रासिंग पार करने के लिए यदि आपको 45 से 55 मिनट का लंबा इंतजार करना पड़े तो निश्चित रूप से रेलवे की व्यवस्था को कोई भी कोसने लगेगा। ऐसा ही इन दिनों मैनपुरी के लोग कर रहे हैं। इटावा-मैनपुरी रेलवे ट्रैक, मैनपुरी कोसमा शिकोहाबाद रेलवे ट्रैक पर इन दिनों क्रासिंग के फाटक ट्रेन आने से 45 मिनट पहले बंद कर दिए जाते हैं। मैनपुरी से इटावा के बीच रेलवे लाइन पर कीरतपुर के निकट जो रेलवे फाटक है उस पर मैनपुरी से बरनाहल और यहां से इटावा-आगरा हाइवे पर लोग जाते हैं। इस फाटक पर हर रोज साढ़े आठ बजे से 9:20 बजे तक रेलवे फाटक बंद रहता है। यानी ट्रेन या मालगाड़ी या फिर रेलवे के चेकिंग इंजीनियर करहल स्...