जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। सुरक्षित परिचालन और आपदा के दौरान तत्काल सहायता योजना से चक्रधरपुर मंडल स्तर पर एक्सीडेंट और मेडिकल रिलीफ ट्रेन की औचक जांच का अभियान शुरू है। एडीआरएम विनय कुजूर के नेतृत्व में सोमवार को टाटानगर में एक्सीडेंट और मेडिकल रिलीफ ट्रेन की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान स्टेशन निदेशक सुनील कुमार एवं अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है कि रेल अधिकारियों ने केबिन और आरआरआई से ट्रेन परिचालन व्यवस्था का भी जायजा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...