मिर्जापुर, मई 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के एईएन व वेंडर में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित रवि गुप्ता ने बताया कि वह रेलवे के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनका रेलवे कालोनी के पास ही गोदाम है। शुक्रवार को गोदाम के पास खड़ी पिकअप को पंक्चर कर दिया गया। उसके बाद एईएन अपने सहयोगियों के साथ गोदाम पर पहुंचे और वेंडरों के साथ मारपीट किए। इसके बावजूद एईएन से हाथ जोड़कर माफी मांगा, लेकिन जबरन कटरा कोतवाली ले जाने लगे। बीच रास्ते में छोड़ दिए। वेंडर रवि का आरोप हैकि आए दिन परेशान किया जाता है। इस संबंध में कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला है...