अजय श्रीवास्‍तव, अप्रैल 18 -- यार्ड रीमॉडलिंग के चलते पूर्वोत्‍तर रेलवे (एनईआर) प्रशासन द्वारा लिए गए मेगा ब्लॉक से ट्रेनों के संचलन प्रभावित होने का असर रोजमर्रा की जरूरतों पर दिखने लगा है। कोलकाता से ट्रेनों का संचलन पूरी तरह ठप होने से बेला, रजनीगंधा के फूलों के साथ जिंदा मछलियों की आवक घट गई है। पुणे, बेंगलुरू से गुलाब के फूलों की आवक घटने से दुल्हन की जयमाला से लेकर फूलों के सभी आइटम की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी दिख रही है। कोलकाता से बेला और रजनीगंधा का फूल तो पुणे और बेंगलुरू से गुलाब के फूल आते हैं। वाराणसी से गेंदा का फूल आता है। लेकिन इसे कारोबारी छोटे वाहनों से सड़क मार्ग से ही मंगा ले रहे हैं। कोलकाता और पुणे से फूलों की आवक प्रभावित होने से दुल्हन की जयमाला से लेकर फूलों की सजावट में महंगाई की मार दिख रही है। फूलों...