डेहरी, अप्रैल 26 -- बिहार के डेहरी में तैनात रेल अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए के रेलवे की सामग्री को चोरी कर बिक्री करने व अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की कमाई की सूचना पर पटना से आई सीबीआई की टीम ने रेल विजलेंस की टीम के साथ मिलकर डेहरी और औरंगाबाद के सोननगर के रेल कार्यालय पर छापेमारी कर एक रेल अधिकारी समेत तीन रेल कर्मियों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है। इस पर रेल संपत्ति को कबाड़ में बेचकर करोड़ों की अवैध कमाई करने का आरोप है। सीबीआई जांच में आरोप सत्य पाय जाने पर यह कार्रवाई की गयी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर सीबीआई व रेल विजलेंस कि अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापेमारी में सीबीआई की टीम को करोड़ों रुपए लेनदेन समेत कई अवैध कार्यों के प्रमाण मिलने की बात कही जा रही है। गिरफ्तार रेल अधिकारी राजकुमार सिंह ...