सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- सुलतानपुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे जंक्शन को मॉडल बनाया जा रहा है। इसको अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। करीब दो वर्ष से अधिक हो गए। निर्माण कार्य जारी है। लेकिन रफ्तार सुस्त है। स्टेशन के सामने ही नई इमारत बनाई जा रही है। इसके कारण आरक्षण काउंटर पूरी तरह से ढंक चुका है। एक संकरी गली से लोग रिजर्वेशन काउंटर तक पहुंच पाते हैं। सुबह शाम यहां भीड़ अधिक होती है। यहां बाइक खड़ी करने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उच्चीकरण कार्य के चलते बहुत दिनों से सामान्य टिकट काउंटर हॉल वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचने का रास्ता भी बाधित है। इस कारण यहां आने वाले यात्रियों को स्टेशन के उत्तरी छोर पर बनी सीढ़ियों तक जाना पड़ता है। वहीं ई-रिक्शा व आटो चा...