बागपत, जुलाई 12 -- तहसील क्षेत्र में रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपासों में जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अंडरपासों में पानी भर गया, जिससे कार, बाइक और पैदल यात्रियों का निकलना दूभर हो गया। इससे ग्रामीणों और दैनिक यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक रेलवे अंडरपास हैं। इनमें से दो अंडरपास सुन्हैड़ा में, दो खेकड़ा में, दो फखरपुर में और एक गोठरा गांव में स्थित है। पिछले दो दिन से इन सभी अंडरपासों में भारी जलभराव बना हुआ है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण यह पानी अब तक नहीं निकाला जा सका है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे समय और पैसे दोनों की...