साहिबगंज, जुलाई 20 -- बरहड़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे फाटक के अंडरग्राउंड मार्ग में अब अंधेरे और गंदगी से लोगों को निजात मिल गई है। नगर पंचायत की ओर से हाल ही में इस रास्ते पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। इससे राहगीरों को रात के समय सहूलियत हो रही है। अंडरग्राउंड में लाइट की कमी के कारण यह इलाका पहले अंधेरे में डूबा रहता था। स्थानीय लोगों की मांग पर नगर पंचायत ने पहल करते हुए न केवल सोलर लाइट लगवाई, बल्कि अंडरग्राउंड मार्ग की साफ-सफाई भी करवाई। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि अंडरग्राउंड के आसपास की सफाई और लाइट की व्यवस्था प्राथमिकता में है। लोगों की सुविधा के लिए सोलर लाइट लगाई गई है । नियमित सफाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...