वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस स्टेशन पर चल टिकट निरीक्षक पद पर तैनात रोहित यादव ने 66वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता उत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से नई दिल्ली में 7 से 9 अक्तूबर तक हुई थी। इसमें रोहित ने पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) की ओर से प्रतिभाग किया। चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और सात कांस्य पदक जीते। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, मंडल क्रीड़ाधिकारी बलेंद्र पाल समेत मंडलीय अधिकारियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...