अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने सोमवार को अलीगढ़ स्टेशन पर पुराने भवन को तोड़कर नए बनने वाले नए भवन के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग में चल रहे कार्यालयों को जल्द नईबिल्डिंग में स्थापित कराने के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि स्टेशन की 150 साल से भी अधिक पुरानी बिल्डिंग को जल्द ध्वस्त कराकर एक नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। आने वाले समय में अलीगढ़ स्टेशन काफी बदला हुआ दिखेगा। इसे एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। डीआरएम ने बताया कि रेलवे का पूरा जोर आमदनी बढ़ाने के साथ ही यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ ही समुचित सुरक्षा, सुरक्षित सफर की उपलब्धता पर है। उन्होंने अफसरों के साथ पुरानी बिल्डिंग के साथ ही सातों प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, नई बिल्डिं...