पाकुड़, नवम्बर 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रेलवे सिग्नलिंग निर्माण कार्य में लगे कर्मियों द्वारा रेलवे केबलों की चोरी मामले में पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में पश्चिम बंगाल के बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले के निवासी अलोक लेट, दिव्येंदु लेट, देवेन्द्र लेट और मनोज दास शामिल हैं। वहीं, कबाड़ी की पहचान पाकुड़ के कालिकापुर निवासी अब्दुल शेख के रूप में हुई है। टीम को सूचना मिली थी कि सिग्नलिंग कार्य में लगे कुछ मजदूर रेलवे के सिग्नल केबल चोरी कर कबाड़ी को बेचते हैं। सूचना के बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधि करते चार मजदूरों को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए मजदूरों ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि वे केबल काटकर कबाड़ी अब्दुल शेख को तीन...