बरेली, जुलाई 2 -- सुभाष नगर अंडरपास परियोजना को एनओसी जारी करने से पहले रेलवे ने नई शर्त शामिल कर दी है। रेलवे के अधिकारियों ने शासन से अंडरपास प्रोजेक्ट को बजट मिलने का आश्वासन मिलने के बाद एनओसी जारी करने की शर्त रखी है। कमिश्नर ने शासन स्तर पर अधिकारियों को रेलवे की शर्त के बारे में जानकारी दे दी है। शासन ने चालू वित्तीय वर्ष में अंडरपास प्रोजेक्ट को 54 करोड़ का बजट रिलीज करने का भरोसा दिया है। सुभाष नगर की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी और रेलवे ने 150-150 मीटर लंबे जुड़वां अंडरपास का डीपीआर तैयार किया है। दोनों अंडरपास वनवे होंगे। अंडरपास की प्रस्तावित जमीन रेलवे की है। पिछले महीने अधिकारी प्रस्तावित अंडरपास की फिजिबिलिटी का जायजा ले चुके हैं। नाथ कॉरिडोर में शामिल तपेश्वर नाथ मंदिर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भी अंडरप...