छपरा, जनवरी 15 -- छपरा ,हमारे संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से विजिलेंस की तीन सदस्यीय टीम छपरा पहुंची। टीम ने सबसे पहले प्लेटफार्म के आसपास रेलवे के कार्यालय में जांच पड़ताल की। उसके बाद टीम स्टेशन परिसर स्थित वाहन स्टैंड में पहुंची और वहां भी जानकारी ली। हालांकि टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। टीम के सदस्य सभी प्लेटफार्म पर जांच कर गोरखपुर के लिए निकल गए। छपरा जंक्शन कार्यरत पदाधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि विजिलेंस टीम कुछ नहीं बताई है। सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल पानापुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महम्मदपुर में पदस्थापित शिक्षक धनौती गांव निवासी उमेश तिवारी गुरुवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नौ बजे वे अपने घर से बाइक से विद्यालय...