जमशेदपुर, जून 3 -- टाटानगर स्टेशन और आसपास के चार इलाकों में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी में है। रेलवे की विकास योजनाओं के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इन इलाकों में वर्षों से जमीन पर रह रहे और व्यवसाय कर रहे लोगों में रेलवे के नोटिस से हड़कंप मच गया है। फिलहाल, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आरपीएफ की मदद से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे रहे हैं और 10-15 दिनों में जमीन खाली करने की चेतावनी दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, लोको कॉलोनी में सिक लाइन, सलगाझुरी में नई रेलवे लाइन और परिचालन सिस्टम, जबकि करनडीह में गुमटी निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। करनडीह के बादामपहाड़ रोड पर मकान व दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह, स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत कीताडीह, खासमहल, बागबेड़ा और जुग...